Pages

Tuesday, 16 April 2013

Shayri

जीवन में बहुत सी चीजें हैं जो हमारा हौसला बढाती हैं, उन्ही में से एक हैं बड़े-छोटे शायरों द्वारा लिखे गए शेर |

1.मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं ,
हुस्न के परदे निगाहों से हटती हैं ,
हौसला मत हर गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलाना सिखाती हैं |

तीन प्रश्नों के उत्तर

यह कहानी उस राजा की है जो अपने तीन प्रश्नों के उत्तर खोज रहा था।
तो, एक बार एक राजा के मन में आया कि यदि वह इन तीन प्रश्नों के उत्तर खोज लेगा तो उसे कुछ और जानने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी.
पहला प्रश्न: किसी भी कार्य को करने का सबसे उपयुक्त कौन सा है?

दूसरा प्रश्न: किन व्यक्तियों के साथ कार्य करना सर्वोचित है?

तीसरा प्रश्न: वह कौन सा कार्य है जो हर समय किया जाना चाहिए?

श्रवन कुमार

 
श्रवण कुमार का नाम इतिहास में मातृभक्ति और पितृभक्ति के लिए अमर रहेगा। ये कहानी उस समय की है जब महाराज दशरथ अयोध्या पर राज किया करते थे ।

बहुत समय पहले  त्रेतायुग में श्रवण कुमार नाम का एक बालक था। श्रवण के माता-पिता अंधे थे। श्रवण अपने माता-पिता को बहुत प्यार करता। उसकी माँ ने बहुत कष्ट उठाकर श्रवण को पाला था। जैसे-जैसे श्रवण बड़ा होता गया, अपने माता-पिता के कामों में अधिक से अधिक मदद करता।

Sunday, 31 March 2013

Ishq Ki Gali Lyrics


ishq ki gali -2 hai makhmaali rabba rabba

ishq ki gali -2 hai makhmaali rabba rabba
mere dil ko tumase kitani muhabbat puchho na sanam
deewaanagi mein kaisi hai haalat - (2)
puchho na sanam, mere dil ko tumase kitani muhabbat
puchho na sanam, deewaanagi mein kaisi hai haalat
ishq ki gali -2 hai makhmaali rabba rabba

Saturday, 30 March 2013