Pages

Monday, 21 January 2013

उपयोगी “Twitter” शिष्टाचार |

Twitter आज एक Social Networking Site ही नहीं बल्कि लोगों तक अपनी बात पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है | Twitter में Tweet करते समय भी शिष्टाचार का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके Followers की संख्या बढ़ सके और आप आपने बातों को कई अनगिनत लोगो तक पहुंचा सकें |



 Twitter  की बढती लोकप्रियता के कारन Twitter शिष्टाचार पर अनेक किताबें आपको इन्टरनेट पर मिल जाएँगी, ऐसी ही एक किताब “ट्विटर पावर” न्यूयार्क टाइम्स के एक कॉलम लेखक जोएल कोम्म ने लिखी है | जोएल कोम्म के अनुसार
हर  ट्विटर अकाउंट धारकों को शिष्टाचारों का पालन करना चाहिए |

इनमें से कुछ शिष्टाचार इस प्रकार हैं –
  • कम लिखें लेकिन मजेदार लिखें.
  • स्पामिंग ना करें. उदाहरण के लिए अपनी नई पोस्ट की जानकारी, नए उत्पाद का विज्ञापन आदि ऐसे ट्विट हैं जो आपके हर फोलोवर को पसंद नहीं आ सकते हैं |.
  • कैपिटल अक्षरों में ना लिखें.
  • जो लोग आपको फोलो करते हैं आप भी उन्हें फोलो कीजिए और अपना नेटवर्क बढाइए.
  • नई ट्विट करने के साथ साथ किसी अन्य की ट्विट पर प्रतिउत्तर देने की आदत डालिए.
  • अपनी दैनिंदनी के बारे में लीखिए.
  • आप इस समय क्या कर रहे हैं? यह ट्विट करना ना भूलें क्यूंकि यही तो ट्विटर का मूल मंत्र है.

No comments:

Post a Comment